हमारे ब्लॉग में कदम रखने के लिए आपका धन्यवाद | हमें पूरी आशा है कि इस वेबसाईट पर मिलने वाली सामग्रियों से आप आशीष पायेंगे | कृपया ब्लॉग के समस्त सामग्रियों तक पहुँचने के लिए अपनी स्वतंत्रता का उपयोग करें और साथ ही अपना फीडबैक भी प्रदान करें | इस वेबसाईट में पोस्ट किए जाने वाली सामग्रियों के माध्यम से प्रभु यीशु मसीह को महिमा देने के हमारे इस सतत प्रयास में हम आपकी टिप्पणियों और त्रुटिसंशोधनों का स्वागत करते हैं |

श्रीमान राम कृष्णमूर्ति इस ब्लॉग के मूल लेखों के लेखक हैं | इस ब्लॉग में उनके लेखों का  विभिन्न भाषाओं में अनुवाद भी उपलब्ध है | श्रीमान राम कृष्णमूर्ति कनाडा देश के ओन्टारियो प्रांत के विंडसर शहर में स्थित ग्रेस बाईबल चर्च के पासबान हैं | उनकी धर्मपत्नी का नाम श्रीमती गीता है और उनके दो वयस्क बच्चे हैं, जिनके नाम पॉल और प्रीति हैं |  श्रीमान राम कृष्णमूर्ति जी से rk2serve@yahoo.com पर सीधा संपर्क किया जा सकता है |

अमेरिका के टेक्सस प्रांत में रहते हुए पढ़ाई करने के दौरान, उनके एक मसीही मित्र की विश्वासयोग्य गवाही और उस बाईबल के पठन के द्वारा जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति उनके घर के दरवाजे पर छोड़ गया था, परमेश्वर ने श्रीमान राम कृष्णमूर्ति का अनुग्रहकारी रूप से उद्धार किया | जिस कलीसिया में वे पासबान के रूप में सेवा करते हैं, उस कलीसिया के वेबसाईट पर आप उनके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं : www.gbc-windsor.org. श्रीमान राम और अन्य भक्त जनों के द्वारा प्रचार किए गये संदेश भी कलीसिया के वेबसाईट पर प्राप्त किये जा सकते हैं |

इस ब्लॉग का विभिन्न भाषाओं में लगातार अनुवाद किया जा रहा है | हमारी इच्छा है कि प्रभु अपने अनुग्रह में होकर जैसेजैसे नए अवसरों को प्रदान करते हैं, हम भी वैसेवैसे  नयेनये भाषाओं को जोड़ते जायें | हमारा संकल्प यह है कि प्रभु जितनी अनुमति दे, उतने भाषासमूहों तक हम प्रभु यीशु मसीह के बारे में सुसमाचार को बाँट सकें | इस प्रोजेक्ट में भक्त और गुणसंपन्न अनुवादक तथा कुशल कम्प्यूटर पेशेवर सम्मिलित हैं | इन समस्त प्रिय भाईयों और बहनों के सामूहिक प्रयास के बिना इस प्रोजेक्ट का अस्तित्व ही नहीं रहेगा | हमारी प्रार्थना है कि प्रभु को अपनी महिमा करने के लिए जैसा उचित जान पड़े, उसी रीति में प्रभु इस ब्लॉग का प्रयोग करे |

कृप्या ध्यान दीजिए: इस ब्लॉग एवं इसी से संबंधित अन्य भाषाओं के ब्लॉग्स में सम्मिलित कोई भी सामग्री कॉपीराइट के आधीन नहीं है | अतः, कृप्या निःसंकोच मन से इनका आवश्यकतानुसार प्रयोग करिए | आपको लेखक को श्रेय देने की आवश्यकता भी नहीं है | परमेश्वर को महिमा मिले !

दो बातों के लिए आपसे निवेदन करना चाहता हूँ

यदि परमेश्वर आपकी अगुवाई करे तो:

1. कृप्या प्रार्थना करें कि यह वेबसाईट परमेश्वर की महिमा के लिए उपयोग में आये

2. कृप्या इस वेबसाईट और इसी से संबंधित अन्य भाषाओं के वेबसाईट्स के बारे में अन्य लोगों को बतायें जिससे वे भी इसका लाभ उठा सकें

हम क्या विश्वास करते हैं

  • * बाईबल, परमेश्वर द्वारा मानवजाति को दिया गया अपरिवर्तनीय लिखित प्रकाशन है | यह विश्वास और जीवन से संबंधित समस्त बातों के लिए एकमात्र अधिकार है |

    * केवल एक ही जीवित और सच्चा परमेश्वर है जो तीन व्यक्तित्व में अर्थात पिता, पुत्र और पवित्रात्मा में अनंतकाल से अस्तित्व में है | तीनों ही व्यक्ति, हमारी आराधना और आज्ञाकारिता के समान रूप से हकदार हैं |

    * यीशु, परमेश्वर है, जो मनुष्य बना, एक कुँवारी के गर्भ से जन्म लिया, एक निष्पाप जीवन व्यतीत किया, हमारे पापों के कारण क्रूस पर मारा गया, गाड़ा गया, और कब्र से तीसरे दिन सदेह जी उठा | वह पिता के दाहिने हाथ जा बैठा और एक दिन सामर्थ और महिमा में होकर सदेह वापस आयेगा |

    * पाप में खोये हुए किसी पापी का उद्धार उस समय तत्क्षण हो जाता है, जब वह पवित्र आत्मा के द्वारा पश्चाताप करने के काबिल बनाए जाने पर विश्वास में होकर प्रतिक्रिया दिखाता है और अपने जीवन को केवल यीशु मसीह को समर्पित कर देता है जो तब उसका प्रभु और उद्धारकर्ता बन जाता है |

    * उद्धार केवल परमेश्वर के अनुग्रह से है जो केवल यीशु मसीह द्वारा बहाये गए लहू पर आधारित है और यह किसी भी मानवीय कार्य या उपलब्धि पर आधारित नहीं है | वास्तविक रूप से उद्धार प्राप्त समस्त व्यक्तियों की रक्षा परमेश्वर की सामर्थ के द्वारा होती है और इस प्रकार वे मसीह में सदा के लिए सुरक्षित हैं |

    * पवित्र आत्मा, विश्वासियों में निवास करता है, उन्हें पवित्र करता है, शिक्षा देता है, सामर्थ देता है और उन पर छुटकारे के दिन तक के लिए छाप लगाता है |

    * यीशु मसीह कलीसिया का सिर है | कलीसिया को अपने समस्त अभ्यासों में पवित्रशास्त्र के प्रति अवश्य ही आधीनता दर्शाना चाहिए |

    * हम विश्वास करते हैं कि जिन व्यक्तियों ने अपने पापों की क्षमा के लिए केवल मसीह पर भरोसा किया है, वे अपना अनंतकाल स्वर्ग में बितायेंगे और शेष जो मसीह के बिना अपने पापों में मरते हैं वे अपना अनंतकाल नर्क में बितायेंगे |

    यदि सर्बिया भाषा के लेख के संबंध में आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया हमें  hello+hindi@biblebasedhope.com  पर ईमेल करें |